संवाददाता नीरज दूरवार
समथर झांसी:-नगर के किला के अन्दर बिराजमान आदि शक्ति मां भवानी कामाख्या देवी मंदिर पर आदिशक्ति मां भवानी बेटी रतनगढ़ वाली माता एवं कुंवर बाबा महाराज के मंदिर में चढ़ाने के लिए एक सौ इक्यावन खप्पर के जवारे बोए गए थे जिनको नगर के धर्म प्रेमियों द्वारा श्रद्धापूर्वक रतनगढ़ वाली माता मंदिर में चढ़ाये गए,151 खप्पर बारी के उपलक्ष में विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर नगर के धर्म प्रेमियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया,उक्त भंडारे में मां कामाख्या देवी मन्दिर एवं आदिशक्ति मां भवानी शीतला माता मंदिर पर महाप्रसाद लगाकर शाम 4:00 बजे से देर रात्रि तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं क्षेत्र के हजारों भक्तजनों ने मंदिर में मत्था टेक मातारानी से आशीर्वाद लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया।देर रात्रि तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चला रहा।