संवाददाता नीरज दूरवार
समथर झांसी:-बीते चार दिनों पूर्व समथर थाना क्षेत्र के ग्राम छेवटा में दो पक्षों के मध्य मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष से माखनलाल की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान घायल माखनलाल की 14 दिसंबर को मृत्यु हो गई थी। जिसमें मृतक की भतीजी अंजलि ने थाने में लिखित तहरीर दी थी थानाध्यक्ष अनूज सिंह गंगवार द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई थी जो लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए दविश दे रही थी। आज सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छेवटा काण्ड के आरोपी समथर दबोह मार्ग के बुढ़ेरा घाट बॉर्डर के पास खड़े है कहीं भागने की फिराक में है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर दीपक पुत्र ग्यासी ब श्रीमति रामकली पत्नी ग्यासी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई कर दी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र,उपनिरीक्षक शिववीर सिंह,कांस्टेबल जुबेर आलम,पियूष राव,महिला कांस्टेबल शिखा सरोज सम्मिलित रहे।