युवा विद्यार्थी गरिमा और गौरव के सूचक –इंजीनियर सौरभ गुप्ता

 

चिरगांव (झांसी) राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की 60 पुण्यस्मृति में आयोजित उत्कर्ष महोत्सव 2024 का प्रारंभ बैंड बाजो की गड़गड़ाहट और अतिथियों के आगमन के साथ हुआ मुख्य अतिथि डॉक्टर पीटर पैरापुलिल का स्वागत एवं अभिनंदन किया अतिथि के द्वारा मां सरस्वती और श्री गणेश के सम्मुख दीप प्रजुलत एवं माल्यार्पण के साथ रंगारंग स्पेक्ट्रम के रूप में कार्यक्रमों का आगाज हुआ स्वागत भाषण में इंजीनियर सौरभ गुप्ता ने कहा कि आज भारत देश में युवा विद्यार्थियों के ऊपर देश की आन बान शान निर्भर है अर्थात विद्यार्थी की गरिमा और गौरव के प्रतीक है इसलिए शिक्षा संस्कृत और अनुशासन देश की विरासत है वहीं मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की अंतर मन से लिया गया फैसला जीवन बदल देता है यही प्रार्थना है यही ईश इबादत है यही कर्म है इसलिए खुद पर भरोसा रखें बाहर जाकर किसी सफल व्यक्ति की तलाश ना करें अपने आप से सम्मानित करें तो पाएंगे की सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है कार्यक्रम मे सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता बढ़ाने के साथ-साथ देशांतर और एक भारत क्षेत्र की झलक दिव्यता भव्यता के साथ दिखाने का अद्भुत प्रयास किया गया और भक्ति भाव से भरा मथुरा का श्री कृष्ण लीला पर विशेष फोकस रहा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कर्ष पुरस्कार में सुयोग पटेरिया ,कु स्वस्ति जैन, आर्य गुप्ता,सुभी पाठक को दिया गया कार्यक्रम का संचालन सुयोग पटेरिया, कुमारी चाहत परमार ने किया अंत में आभार इंजीनियर सत्यम गुप्ता ने प्रस्तुत किया साथ ही चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे पुलिस बल के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉक्टर स्वतंत्र कुमार सोनी राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त कॉलेज प्राचार्य ,श्रीमती हेंजेल जी राष्ट्रीय कवि मैथिली शरण गुप्त पब्लिक स्कूल के साथ विद्यालय परिषद का समस्त स्टाफ व काफी संख्या में अभिभावक गढ़ मौजूद रहे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *