पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ में आज विद्युत विभाग के द्वारा ओटीएस कैप्म का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन करीब 60 आवेदन बिजली बिल बकायादारो के द्वारा शत प्रतिशत ब्याज माफी के लिए किया गया वही बिजली विभाग के द्वारा आज करीब साढ़े तीन लाख रुपये की बसूली की गई वही कैम्प के दौरान करीब 25 संयोजनों को विच्छेदित किया गया बताते चले कि बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बकायादारी से मुक्त होने के लिए एक मुश्त जमा योजना शत प्रतिशत ब्याज माफी के साथ जमा करने केलिए ओटीएस योजना को आरम्भ किया है वही 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है इस दौरान मुख्य रूप से उपखण्ड अधिकारी मोंठ हिमांशु यादव, अवर अभियंता मोमराज सिंह, कैसियर बृजेन्द्र कुमार, लाइन मैन अंकित सविता, कुँवर सिंह, शंकर सिंह, बलजीत सिंह, शुसील कुमार, योगेंद्र, संजीव खान, रविन्द्र, प्रदीप, सहित मीटर रीडर अमित भरद्वाज, अभिषेक कुमार, सोनू यादव आदि मौजूद रहे।