गुरसराय पुलिस से न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गुहार

संवाददाता प्रियंका राजपूत

 

घटना के डेढ़ माह बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने से आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

 

 

गुरसराय(झाँसी)- 4 नवंबर सोमवार की रात थाना अंतर्गत गुरसराय-एरच मार्ग पर सिद्ध बाबा मंदिर मोड़ के पास एक ट्रक यूपी 93 सीटी 7422 ने सड़क पर एकाएक ब्रेक लगा दिया था और लाइट बुझा दी।जिससे पीछे से आ रहे गुरसराय निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जयनारायण सिंह ने अपनी गाड़ी यूपी 93 बीएफ 8745 रोक दी ।इसी बीच उक्त ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक पीछे चला दिया और गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।उक्त संबंध में उनकी कार टक्कर लग जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वही एक ई-रिक्शा को भी इसी ट्रक द्वारा टक्कर लग जाने से ई-रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया था और मौके की स्थिति देखकर ट्रक चालक तेज गति से ट्रक लेकर फरार हो गया था।इस संबंध में पीड़ित कुलदीप सिंह ने तुरंत सूचना 112 पुलिस को दी l लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही ट्रक लेकर ट्रक चालक फरार हो चुका था l और 5 नवंबर को उक्त संबंध में कुलदीप सिंह ने थाना गुरसराय में प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की थी।इस संबंध में थाना पुलिस ने 10 नवंबर को रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी। इसके बाद थाना पुलिस ने पीड़ित कुलदीप सिंह से ट्रक की लोकेशन की जानकारी मांगी थी उक्त संबंध में कुलदीप सिंह ने थाना पुलिस को 10 दिसंबर 2024 को ट्रक की लोकेशन दी जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची पर पुलिस ने ट्रक को क्यों नहीं पकड़ा यह सवालिया निशान है,ट्रक की लोकेशन देने के बाद सुमित सोनी सिमरधा के नाम से उक्त नंबर 9696851688 द्वारा 10 नवंबर को ही धमकी भरा कॉल आया कि तुमने हमारी ट्रक की लोकेशन दी है,अब हम तुम्हारी लोकेशन लगाकर तुम पर ट्रक चढ़वा देंगे।उक्त कॉल की रिकॉर्डिंग थाना प्रभारी द्वारा मांगे जाने पर पीड़ित कुलदीप सिंह द्वारा थाना प्रभारी को कॉल की रिकॉर्डिंग दे दी गई इसके बाद भी थाना प्रभारी द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जो अपने आप में एक सवालिया प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है।पीड़ित कुलदीप सिंह गवर्नमेंट ठेकेदार है,जिससे उसे काम के लिए बाहर आना जाना होता है,जिससे उसे भय है कि कोई बड़ा हादसा पुलिस की कार्रवाई न होने से उसके साथ हो सकता है इस संबंध में पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी लिखित शिकायत कर अपनी गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *