संवाददाता नीरज दूरवार
समथर (झांसी -शासन द्वारा अपराध एवं अपराधियों विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ( झांसी)-के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु समथर थाना पुलिस टीम समथर से पंडोखर जाने वाले मार्ग पर भ्रमणशील थी। तभी पंडोखर तिराहे पर पुलिस की दृष्टि एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी जिसका नाम हरनाम सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र 49 बर्ष निवासी ग्राम अटा जिला झांसी का रहने बाला बताया गया।पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर पुलिस ने हरनाम सिंह के पास से एक अद्द तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर का वरामद किया । पुलिस ने व्यक्ति के पास से तमंचा एवं कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उक्त वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।