*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय*
*एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार पर हुई चर्चा*
मीरजापुर(विंध्याचल)। संवाददाता
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को विंध्याचल स्थित गोयनका धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के मजबूती पर बल देते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि संगठन को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए जिला इकाइयों की अहम् भूमिका है। बैठक में उत्तर प्रदेश के लगभग 60 जनपदों के जिला अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
_______
महेंद्र नाथ सिंह की सिंह-गर्जना, पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
________
संगठन क़ो सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन ) महेंद्र नाथ सिंह नेकहा कि हम किसी भी कीमत पर पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते। पत्रकारों के हित के लिए हमने हमेशा शासनएवं प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया है।
बैठक में राष्ट्रीय विस्तार पर भी चर्चा हुई तथा 1 सितंबर को लखनऊ में हुई बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ ही कुछ जनपदों में शिथिल चल रही जिला कार्यकारिणियां भंग करने पर भी विचार विमर्श किया गया।
________
कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने आपसी ताल-मेल पर दिया बल
________
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने आपसी तालमेल बनाए रखने पर बल दिया। प्रदेश संरक्षक कामेश्वर नाथ राय, प्रदेश महासचिव वीरभद्र सिंह, प्रदेश मंत्री नागेश्वर सिंह, विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष अजय ओझा,अजय भाटिया,नीरज सोनी , सुधाकर मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल,हौंसिला त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी,सी0बी0 तिवारी, शैलेश उपाध्याय तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री संजीव कुमार, संजू तहसील अध्यक्ष लालगंज राममूर्ति पांडे य धीरेंद्र प्रताप सिंह तहसील लालगंज महामंत्री तहसील कोषाध्यक्ष नवनीत बरनवाल कार्यक्रम में शामिल रहे।