रिपोर्ट- नीरज दूरवार
समथर झांसी:- उपजिलाधिकारी मोठ प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा नगर पालिका समथर वार्ड नंबर 12 लोहियाना ,06 वनरसयाना में अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार चौधरी के साथ साफ सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया।जिसमे वार्ड में साफ सफाई लगभग ठीक पाई गई,कुछ जगह पर नाली भरी पाई गई जिसको साफ कराने का निर्देश दिया। वहीं उप जिलाधिकारी मोंठ द्वारा वार्ड के निवासियों से पूछा गया कि कचरा लेने नगर पालिका की गाड़ी आपके घर आती है तो उनके द्वारा बताया गया की गाड़ी प्रतिदिन सुबह आती है। इस मौके पर पालिका लिपिक अनिल कुमार,जियो स्टेट से प्रशांत वैश्य, धनंजय यादव,सफाई नायक महेंद्र कुमार, द्वारका प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।