संवाददाता संतोष श्रीवास
झांसी
बँगरा ब्लॉक के ग्राम कचनेव में स्थान जेत माता आर्मी ग्राउंड में 6 जनवरी से 22 जनवरी तक जिला स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित प्रीमियर लीग 2025 टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर श्री आयुष श्रीवास नगर पालिका अध्यक्ष मऊरानीपुर ललितपुर व झांसी टीम के मैच का शुभारंभ कर दोनों टीमो एवं आयोजक मंडल को शुभकामनाएँ दीं ।