बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उदेश्य से उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार विभिन्न उपायों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही वाहन चालकों को जीवन रक्षा हेतु निशुल्क हेलमेट भी वितरित किये जा रहे हैं ,विगत दिनों ट्रैफिक चीफवार्डन कुमारी प्रगति शर्मा के संयोजन में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार चौधरी जी द्वारा निशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए, इसी क्रम में आज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया जिसकी महत्वपूर्ण कड़ी महिला पत्रकार भी हैं जो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी घरेलू जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए किसी भी मौसम में समाज में घटने वाली घटनाओं आदि को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कवरेज के माध्यम से अपने चैनल व समाचार पत्रों में प्रकाशित कर जन जन तक पहुंचाती हैं, बुंदेलखंड की ऐसी ही सशक्त महिला पत्रकारों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार चौधरी के कर कमलो द्वारा हेलमेट प्रदान किए गए ,कार्यक्रम का संयोजन ट्रैफिक चीफ़ वार्डन, सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य कुमारी प्रगति शर्मा व ट्रैफिक वार्डन दीप शिखा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। महिला पत्रकारों में दैनिक जागरण से ज्योति, सुश्री काजल ,सृष्टि, बी के टी न्यूज से सरिता सोनी, जे एम डी से संगीता रायकवार , समाचार बुन्देलखंड से जौली खान , प्रदेश वॉच से अलका चौबे, हैडलाइंस बुंदेलखंड से सबा खान, यू एन आई से सोनिया पांडे एवं हेड कांस्टेबल सरला का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक प्रगति शर्मा द्वारा डी आई जी झांसी महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात स्नेहा तिवारी,टी आई उमाकांत ओझा विकेश बाबू उपस्थित रहे।