समथर (झांसी)-कस्वा समथर के जी डी मैमोरियल जूनियर हाईस्कूल में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आज विधालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार व्यास द्वारा सरस्वती का हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विधालय के प्रधानाचार्य ने पं शास्त्री अजय श्रोती द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चारण सहित पूजा अर्चना कर मां सरस्वती का घी दूध दही आदि से अभिषेक करवाया। इसके उपरांत विधालय के गुरुजन भाईयों सहित हवन , पूजन एवं आरती कर बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके पश्चात विधालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि। बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले गुरुजनों एवं शिक्षा ग्रहण करने वाले विधार्थियों के जीवन में वसंत पंचमी पर्व का बहुत महत्व है। आज के दिन सारे जगत में ज्ञान प्रदान करने वाली मां सरस्वती की आराधना एवं पूजा अर्चना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।एवं उज्जवल भविष्य की प्राप्ति होती है।हम अपने गुरुजन भाईयों सहित हर बर्ष जगत जननी मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं आराधना कर अपने विघालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।इस मौके विधालय के गुरुजन भाई गुरुजन बहिनें रमाकांत त्रिपाठी, संजीव व्यास,कौशल त्रिपाठी,उदय श्रोती, रीता व्यास,मंजिश पाल, सौम्या श्रोती, वर्षा साहू एवं समस्त स्टाफ सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।