गुरसराय (झांसी)- आज दिनांक 3-2-2025 दिन सोमवार शुभ मुहूर्त पर भोलेनाथ की असीम कृपा से स्थान रिलायंस पेट्रोल पंप माधव पैलेस एंड अडजरिया पब्लिक स्कूल मऊरानीपुर रोड संजू यादव पूरेनिया वाले के शोरूम में गुरसराय में solis ट्रैक्टर एजेंसी का शुभारंभ हुआ जिसमें समस्त क्षेत्र से आए हुए किसान भाई एवं मुख्य अतिथि श्री महेश कठेरिया चेयरमैन कटेरा एवं श्री लक्ष्मी प्रसाद बाबूजी द्वारा फिता काटकर शुभारंभ किया solis ट्रैक्टर एजेंसी के एमडी साहब श्री राजपाल यादव उर्फ रग्गन प्रधान पुत्र श्री राजीव यादव रूपा धमना द्वारा खोली गई सहयोग करता स्टाफ शंकर मुखिया मतवाना गुरसराय संजू यादव पूरेनिया यदुवीरसिंह खलार दीपचंद गोलू यादव परसा अनिल सर हरिश्चंद्र कुशवाहा तेज सिंह यादव बृजेंद्र जलालपुरा एवं समस्त स्टाफ आप समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाई,।