तहसील टहरौली के टोड़ीफतेहपुर निवासी महिला रश्मि को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 102 गाड़ी क्रमांक up 32 EG 0777 को सूचना मिलने पर पहुंचे एमटी राजीव कुमार के साथ पायलट वीकेश कुशवाहा के द्वारा महिला को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से रास्ते में ही गाड़ी को रोककर सूझ बूझ के साथ एम्बुलेंस में ही प्रसव करा दिया एवं साथ में जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।