अतिक्रमण पोलीथीन प्रतिबंध साफ सफाई कूड़ा प्रतिबंध होडिंग बेडिंग जॉन आदि के सम्बंध में एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

 

झांसी-मऊरानीपुर।
मऊरानीपुर तहसील सभागार मऊरानीपुर में अतिक्रमण पोलीथीन प्रतिबंध साफ सफाई कूड़ा प्रतिबंध होडिंग बेडिंग जॉन आदि के सम्बंध में एक बैठक मऊरानीपुर उपजिलाअधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा पौराणिक इतिहास एवं प्रसिद्ध मऊरानीपुर नगर को हम सब एक साथ मिलकर खूबसूरत बनाएं लोगों में सुधार हो और सफाई व्यवस्था उत्तम हो। इसको लेकर एक इकाई की तरह हम लोग मिलकर के कार्य करे। जिससे मऊरानीपुर की पहचान को बड़ा आयाम देने के लिए हम सब एक साथ काम करें। उन्होंने बताया कि नगर में हम सब मिलकर काम करें और व्यापारी बर्ग से लेकर नगर वासियों का सहयोग जरूरी है। बैठक में तय किया गया कि आप सभी के सहयोग से अंबेडकर तिराहा, गरौठा चौराहा व बस स्टैंड का अतिक्रमण क्रम बद्ध तरीके से हटाया जाएगा।
नगर को आवागमन में सुगम बना सकें इसके लिए नाली को सीमा रेखा मानी जाए। उसके आगे अतिक्रमण नहीं करें। उन्होंने कहा जो भी कार्य करेंगे सभी की मंशा के अनुरूप ही होगा। व्यापारी हित में नगर हाट में और नगर की सुरक्षा के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया की नगर में नगर में जगह-जगह लगने वाले टिकिया, चाऊमीन, बिरयानी जैसे तमाम तरीके के ठेले निर्धारित जगह पर लगाए जाएंगे। नगर पालिका चौराहे से बड़ा बाजार तक भीड़ भाड़ को देखते हुए वन वे करने पर विचार किया गया। बताया गया कि केवल ई रिक्शा का ही आवा गमन ही रहेगा। अधिशासी अभियंता सर्वेश कुमार ने बताया कि नगर में लगने वाले होर्डिंग का ठेका दे दिया गया है। जगह-जगह लगने वाली होर्डिंग से परेशानी हो रही है। इसके लिए व्यवस्था की गई है कि बिजली के खम्बो पर व सरकारी भवनों के पास कोई होर्डिंग नहीं लगाई जाएगी। साथ ही होर्डिंग के लिए निर्धारित स्थान तय कर लिए गए हैं। जिन पर होडिंग पोस्टर लगाने के लिए दुकानदारों को अवगत करा दिया जाएगा। इसके बावजूद अगर नगर में होर्डिंग लगेगी तो जुर्माना लगाकर कार्यवाही की जाएगी। नगर में घूम रही कचरा गाड़ियों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने की बात कही गई। साथ ही बताया गया कि दुकानदार अपना कचरा डस्टबिन में जरूर रखें। जो गाड़ी आने पर उसमें डाला जाए नालीयों में कचरा न डाले।चौराहों पर कूड़ा स्पोर्ट बने हुए हैं जिनके पास बेशुमार गंदगी व्याप्त है। इसलिए कूड़ा घरों के जगह मोहल्ले में छोटे-छोटे डस्टबिन लगा दिए जाएं। बैठक में बताया गया कि पॉलिथीन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित किया गया है। जिससे नगर को पॉलिथीन मुक्त कर कार्य किया जाए। पॉलिथीन की रोकथाम के लिए कार्यवाही की जाएगी। और साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा। बताया गया कि नगर को गौवंश मुक्त करेंगे। यह अभियान आज से ही शुरू हो चुका है। इसके लिए कैटल कैचर गाड़ी तैयार होकर नगर में निकल चुकी है। जो गौवंशों को पड़कर गौशाला में छोड़ेगी। बताया गया कि जो लोग गौवंश पालने का कार्य कर रहे हैं वह अपने पशुओं को घर में बांधकर रखें। इस दौरान नगर पालिका द्वारा एक कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 7991357170 जारी किया गया है। जो 24 घंटे काम करेगा। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर सूचना नगर पालिका कार्यालय में दी जा सकती है। उपजिलाधिकारी ने बताया हर महीने में दो दिन सफाई अभियान नगर में चलाया जाएगा। जो दूसरे व चौथे शनिवार को होगा। सफाई अभियान सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक नगर वासियों की सहयोग से सफाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार, कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास सहित अखिलेश सेठ, अखिलेश सेठ, दीपू मोदी, राजेश बिलाटिया, राजेंद्र रावत, आशीष कौशिक, नंदू रावत, शिवम पांडे, अभिनव श्रीधर, धीरू विश्वकर्मा, नगर पालिका के पाषर्दगढ़, नगर के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *