अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

 

मोंठ। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे एरच थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदा तिराहे के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार, समथर कस्बा निवासी राहुल पाल (18) पुत्र अर्जुन,अपने दोस्त उमेश प्रजापति (18) पुत्र लखन, के साथ ग्राम घुरैया स्थित अपनी बुआ के घर गया था। वहां से लौटते समय जब वे बेंदा गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने राहुल पाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल उमेश को बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

राहुल पाल अपने परिवार में दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। वह मुंबई में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *