वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने आज चिरगांव थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पहले एसएसपी को थाना स्टाफ द्वारा सलामी दी गई निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे से अपराध और कार्रवाई संबंधी विस्तृत जानकारी ली।एसपी ने सर्वप्रथम कार्यालय में अपराध रजिस्टर की जांच की और दर्ज मामलों पर हुई प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने थाने के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया। थाना परिसर में स्थित विभिन्न सुविधाओं जैसे कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय, हवालात का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।एएसपी ने थाने की सभी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए शस्त्रागार की भी जांच की और सभी शस्त्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना परिसर के मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की और साथ ही मंदिर परिसर के बाहर वृक्षारोपण किया एसपी श्रीमती सुधा सिंह ने चौकीदारों का परिचय लिया और उनकी कर की सराहना की साथ ही उन्हें गमछा उड़ाकर सम्मानित भी किया इस दौरान थाना परिसर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।