गरौठा(झांसी) – गरौठा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बड़े भाई ने शराब के नशे में बहन के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज ।
दरअसल यह मामला ग्राम रमपुरा थाना क्षेत्र गरौठा का है जहां पर पीड़ित प्रार्थिया ने लिखित प्रार्थना पत्र गरौठा कोतवाली में देते हुए बताया कि मेरी उम्र 19 वर्ष है दिनांक 03.03.2025 को मैं अपने घर पर अकेली थी। तभी मेरा बडा भाई शराब के नशे में आया और मुझसे खाना माँगने लगा मैं खाना लेकर गयी तो कमरे की कुंदी बन्द करके मुझे मारापीट कर दी और जवरजस्ती मेरे कपड़े उतार कर मेरे साथ बलात्कार किया मैने विरोध किया तो बोला अगर किसी को बताया तो जान से मार दूँगा। दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर गरौठा कोतवाली पुलिस द्वारा बुधवार दोपहर लगभग 3:00 बजे आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराएं भारतीय न्याय संहिता 64/1,व 115/2 एवं 351/3 में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी