मेगा पीटीएम एवं शारदा संगोष्टी का हुआ आयोजन

 

गुरसराय(झाँसी)- शासन की योजनानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय पण्ड‌वाहा में मेगा पीटीएम एवं शारदा संगोष्टी का आयोजन ग्राम प्रधान भूपेन्द्र होण्डा एवं समस्त अभिभावको की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षक अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित करना है।कार्यक्रम में निपुण छात्रों एवं सर्वाधिक उपस्थित छात्र छात्राओं एवं डीबीटी से प्राप्त धनराशि का सही उपयोग करने वाले अभिभावको का सम्मान विद्यालय परिवार की तरफ से प्रमाण पत्र,शील्ड एवं फूल मालाओं के साथ किया गया। विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाध्यापक राम‌ सिंह पटेल ने सभी अभिभावको बच्चों को समयानुसार विद्यालय में भेजें।ग्राम प्रधान ने सभी अभिभावको की तरफ से विद्यालय को आश्वासन दिया कि बच्चे समय से स्कूल आयेगे।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भूपेंद्र होण्डा,रामसिंह पटेल,नंदनी आर्य,कुंती देवी,दीपिका यादव,रीना जैन,अनुराधा द्विवेदी,सुशील कुमार चौरसिया,मंजूलता,अनुराग सोनी,कमलेश कुमार,रोहित सोनकर,राधा गुप्ता एवं विद्यालय प्र०स० अध्यक्ष पंकज कुमार कार्यक्रम का संचालन डेपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विपिन बिहारी प्र०अ० देवरा खुर्द ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *