संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय (झाँसी) -* गुरसराय से अपने घर नगरा जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर घाल दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त विवरण के मुताबिक गुरसराय से लगभग 5 किलोमीटर दूर आलमपुरा,नगरा संपर्क मार्ग के पास एरच मुख्य मार्ग पर बाइक पर सवार तीन लोगों की अज्ञात वाहन से भिडंत होने से ग्राम नगरा थाना गुरसराय निवासी बाइक चला रहे 60 वर्षीय घनसिंह पुत्र स्व. मथुराई की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर सवार अन्य दो लोग मंसूक पुत्र झूल्ले उम्र 52,सुबेश पुत्र छक्कीलाल उम्र 17 गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हे गुरसराय सरकारी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में गुरसराय पुलिस पहुंच चुकी थी इसके पहले गुरसराय पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।बताते चलें दुर्घटना होने के बाद स्वास्थय विभाग की सरकारी एंबुलेंस वहां से गुजर रही थी जो आनन फानन मे सभी घायलों को लेकर गुरसराय लेकर आई।समाचार लिखे जाने समय तक घायलो का इलाज चल रहा था।