संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* थाना क्षेत्र के ग्राम भस्नेह में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भस्नेह की बबीता पत्नी राकेश उम्र करीब 28 वर्ष द्वारा अज्ञात कारणों से अपने ही मकान की म्यारी से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी थी।