संवाददाता सार्थक नायक
जानकारी के अनुसार आपको बता दें गुरसराय की तरफ से शादी का सामान खरीद कर लौट रही किशोरी शिवा पुत्री चरण सिंह उम्र 15 वर्ष एवं सुरक्षा उम्र 16 वर्ष तभी अचानक ग्राम लौड़ी के पास नल की बोरिंग कर लौट रहे ट्रक क्रमांक TN 34 F 2225 चालक ने उल्टी तरफ से बाइक सवार किशोरियों को जोरदार टक्कर मार दी चालक मौके से भाग निकला।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई वही मौके पर पहुंची डायल 108 की मदद से गंभीर रूप से घायल किशोरी को बघैरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।वहीं घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है *गुरसराय से संवाददाता सार्थक नायक की रिपोर्ट*