आमजन को तुरंत कानून व्यवस्था का पूरी पारदर्शिता से लाभ मिले मेरी प्राथमिकता-एसपी ग्रामीण

संवाददाता सार्थक नायक

 

 

गुरसरांय (झांसी)। आमजन को तुरंत न्याय और सुरक्षा व्यवस्था पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया हो के साथ थाने पर आने बाले व्यक्ति की चाहे छोटी हो या बड़ी समस्या उसका निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता है उक्त उदगार गुरसरांय थाना सभागार में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने संक्षिप्त पत्रकारों से वार्ता दौरान कहीं इस दौरान उन्होंने कहा बहुत जल्द मेरा प्रयास होगा हर थाना स्तर पर आम नागरिकों, व्यापारियों, पत्रकारों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था से लेकर शांति सुरक्षा को लेकर सभी बिंदुओं पर सभी के जन सहयोग से एक बेहतरीन पुलिस सेवा देने का प्रयास करूंगा उन्होंने कहां कानून सर्वोपरि है इसमें किसी भी जाति धर्म संप्रदाय और कितना भी ताकतवर व्यक्ति हो उसका दखल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी काम पूरी तरह पारदर्शिता का कानून का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे इस दौरान एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने कहा आमजन के सहयोग से गुरसरांय पुलिस को डकैती का 23 लाख रुपए का जेवरात बरामद करना बहुत ही बेहतरीन काम है इस दौरान जर्जर पड़े पुराने थाने खंडहर को निर्माण करने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष एरच अशोक कुमार उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *