संवाददाता सार्थक नायक
* गुरसरांय।झांसी। माध्यमिक शिक्षक संघ जनपदीय नेतृत्व जनपद के शिक्षकों की समस्याओं के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला एवं उनको एनपीएस के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई ।कार्यालय एवं विद्यालय स्तर पर एनपीएस के रखरखाव हेतु सुरक्षित अभिलेखों के निर्मित किए जाने पर चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि एनपीएस के शेड्यूल पर आहरण वितरण अधिकारी होने के नाते में स्वयं हस्ताक्षर करूंगा अवशेष चयन प्रोन्नत वेतनमान देयकों के संबंध में कार्यालय को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए ।साथ ही जीपीएफ की लेखा पर्ची जून से निर्गत किए जाने की समय सारणी की निर्गत किए जाने के निर्देश दिए। नवंबर 2021 में चयनित हिंदी के 5 प्रवक्ताओं की वेतन शीघ्र निर्गत किए जाने का आश्वासन दिया। संगठन ने रोष व्यक्त कर कहा कि चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने के लिए आपके कार्यालय से अनावश्यक आपत्तियां लगाई जाती है, जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया इसका एक प्रारूप तैयार करता हूं जिस पर प्रकरणों को भेजा जाएगा एवं अनावश्यक आपत्तियों से बचा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी सिंह ने संगठन से अपील की कि विद्यालयों में राष्ट्रहित में शिक्षक छात्र संख्या बढ़ाते हुए अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें ।संगठन ने उनको पूरा आस्वस्त किया ।इस मौके पर डॉ चंद्रभान सिंह यादव, मिलन गुप्ता, प्रवीण चंद्र तिवारी, शिशुपाल सिंह यादव ,राजेंद्र प्रसाद पटसारिया,अर्चना नामदेव ,सविता भारती ,जितेंद्र सैनी ,केके बाजपेई राजीव श्रीवास्तव आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।