संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। गंगा दशहरा बड़े मंगल महापर्व पर गुरसरांय थाने के सामने स्थित शिवालय व श्री हनुमान जी मंदिर पर थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी के संयोजन में भव्य संगीतमय सुंदरकांड हनुमंत सेवा मंडल द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से संगीतमय स्वरो का उच्चारण करते हुए सुंदरकांड की प्रस्तुति की गई इसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित राहुल गौतम,पंडित कार्तिक पाठक द्वारा भव्य आरती थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी द्वारा की गई और भव्य श्री प्रसाद का वितरण हुआ इस दौरान सुंदरकांड कमेटी की ओर से मंयक घोष,रघु, अजय घोष अध्यापक, विक्की घोष,नमन सोनी के अलावा श्रद्धालु उमाकांत पाराशर,शैलेंद्र पटेल,माइकल चौधरी,शौकीन खान,सुरेश सोनी सरसैड़ा,दिनेश त्रिपाठी,जगदीश गुप्ता,अनिल,गीता अग्रवाल, अखिलेश चौरसिया,महीपत यादव,अश्वनी पस्तोर सहित बड़ी संख्या में महिलाए,पुरुष,बच्चें मौजूद रहे।