दिलीप व्यास ने प्रदेश में 30 वी रैंक पाकर गरौठा क्षेत्र का नाम किया रोशन

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)।नगर के पत्रकार एवं साहित्यकार सुकदेव व्यास के पुत्र दिलीप व्यास ने उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट‌) 2023 में पूरे प्रदेश में 30 वी रैंक हासिल की है ।

पूरे प्रदेश में 30वी रैंक हासिल करने पर नगर के साहित्यकारों पत्रकारों समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने दिलीप को बधाई दी है बताते चलें कि एमएससी एग्रीकल्चर में दिलीप व्यास ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से 82 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी इस संबंध में गुरसरांय के पत्रकारों विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा वर्तमान समय में कृषि का महत्व सर्वोपरि है और इस क्षेत्र से जुड़े लोग भारत की मूल आत्मा माने जाने वाले किसान मजदूर पशु पक्षी आदि आदि प्राकृतिकता जल मौसम जलवायु से लेकर ए टू जेड धरा पर उपलब्ध खाद्यान्न आदि आदि मानव जीवन पशु पक्षी से लेकर सभी जानवरों के लिए खाद्यान्न उपलब्धता के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का प्रमुख योगदान रहता है ऐसी स्थिति में दिलीप व्यास द्वारा बेहतरीन रैंक पाकर दर्शाता है की निश्चित ही एक दिन देश के कृषि वैज्ञानिक ऊंचाइयों पर अपना स्थान बनाएंगे इस मौके पर कुंवर राम कुमार सिंह,फूल सिंह परिहार, सुनील सिंह चौहान,सुरेश सोनी सरसैड़ा,कौशल किशोर,शौकीन खान, सुनील कुमार डीकु जैन, सार्थक नायक, हरीश चंद्र नायक, आयुष त्रिपाठी, उमाकांत पाराशर वहीं दूसरी ओर गुरसरांय थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी,रक्शा थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी समेत विभिन्न समाजसेवियों और कई विभागों के अधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *