योग से शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास होता है:विधायक जवाहरलाल राजपूत

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय (झांसी)* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में योग शिविर के आयोजन किये गये।नगर के खैर इंटर कॉलेज में योग दिवस पर क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने योग शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक तथा क्षेत्र के प्रथम पूर्व विधायक पंडित राम सहाय शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद योग शिविर में भाग लेने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा योग को बढ़ावा दिया गया, जिसके तहत आज सम्पूर्ण विश्व बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव एवं श्री श्री रविशंकर का योगदान बताते हुये कहा कि योग करने से तन ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता है। हम लोग नित्य योग करें तथा स्वस्थ रहे।

 

योग शिविर में योगाचार्य बाबा रामदास एवं आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक योगाचार्य गंगा प्रसाद श्रृंगी ऋषि द्वारा विभिन्न आसनों के माध्यम से योग क्रियाएं कराई गई।

अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने किया एवं संचालक वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी जगमोहन समेले ने किया।

इस मौके पर प्रबंध समिति के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर, सदस्य सतीश चौरसिया, मेजर अखिलेश पिपरैया, राजू पालीवाल, ओपी शर्मा, केके तिवारी, रामबाबू शर्मा, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, बशीर खान, कैलाश प्रकाश गुप्ता, राजेश चंद्र, डॉ विवेक मुद्गल, डॉ सुकदेव ब्यास, कौशलेश मिश्रा, जयप्रकाश बरसैया, अखिलेश तिवारी, नेहिल सिंहई, अरुण नायक, अखिलेश तिवारी छिरोरा, शिशुपाल सिंह सरस, शिवम गिरी, संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक, संजय दोन्देरिया, अरुण चतुर्वेदी, प्रफुल्ल तिवारी, देवेंद्र घोष, दीनदयाल, इंद्रभूषण द्विवेदी, सुनील व्यास , कमलापत उपाध्याय, राजेश अग्रवाल, अलख प्रकाश शर्मा, शालू गोस्वामी, जय प्रकाश वर्मा, रसिक शिरोमणि शर्मा, मुकेश खेर, राकेश व्यास, अमित प्रताप भदोरिया, दुर्गा प्रसाद, बलवीर सिंह, लाखन सिंह यादव, राजवेंद्र सिंह बुंदेला, विनोद कुमार क्रीड़ाध्यक्ष, पुष्पेंद्र वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, रामखिलावन शास्त्री, दिनेश कुमार वर्मा, बाबूराम साहू, जितेंद्र पटेल कुम्हरिया, ह्रदेश खरे, कुलदीप कोदवलकर, शालू गोस्वामी, अमित मोदी, कुलदीप वर्मा, रवि सेन, कन्हैयालाल, मुन्नालाल नामदेव, कमलू, देवेंद्र सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *