संवाददाता कृष्ण कांत
टहरौली ( झांसी ) बृक्षारोपण के सम्बंध में कस्बा टहरौली के वरिष्ठ जनों की एक बैठक तहसील सभागार में सम्पन्न की गई। बैठक में बर्षात के मौसम में बृक्षारोपण करने पर चर्चा की गई। विगत 2 बर्षों से यहां जन सहयोग से ही बृहद बृक्षारोपण किया जा रहा था जिसमें पीपल, बरगद, नीम, बेल, पाखर, शीशम आदि के पौधे मय ट्री गार्ड के लगवाए जा रहे थे। जन जाग्रति समिति, गायत्री परिवार के अलावा अन्य कस्बा एवं क्षेत्रवासियों, संस्थाओं के सहयोग पौधे लगवाए जाते हैं। आयोजन समिति हर बर्ष कम से कम 100 पौधे मय ट्री गार्ड के लगाने और उनकी पूरी देखभाल करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही अस पास के ग्रामों में ऐसे आयोजन को प्रोत्साह देने पर भी चर्चा की गई। बैठक में राधा मोहन गुप्ता, राजेन्द्र सिंह घोष राजू चाचा चंदवारी, रिंकू अमित जैन, आशीष उपाध्याय, डॉ मोना राजा बुन्देला, संजीव बिरथरे, डॉ अनंत कुमार शर्मा, रामकुमार सोनी, राजू गुप्ता, रविन्द्र बिरथरे, अबध बंकर, नीरज गुप्ता, अंकुश गुप्ता, संतोष गोस्वामी, वीरेन्द्र बिरथरे, जितेन्द्र पटेल, राजकुमार पाल, राजकुमार प्रजापति, उपेन्द्र घोष, संजू सेन, राजू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।