बड्स एन ब्लूम्स स्कूल ने वन महोत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत पौधों की निकाली बारात गुरसरांय

सार्थक नायक की रिपोर्ट

 

वन महोत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 7 जुलाई 2023 को जबर सिंह यादव क्षेत्रीय वनाधिकारी व देवेन्द्र सिंह पाल उप क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देशन में मुरादशाह वन दरोगा एवं बड्स एन ब्लूम्स स्कूल के प्रबंधक पुरुषोत्तम पटेल,प्रधानाचर्या अमिता पटेल के संरक्षण में बच्चों ने रेंज कैम्पस से नगर में पौधों की बारात निकली सभी नगरवासियों को पेड़ों का महत्व समझाते हुए उनसे अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की l इस अवसर पर बड्स एन ब्लूम्स स्कूल के बच्चों ने वन अधिकारियों एवं शिक्षिकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया तथा सभी ने एकजुट होकर अपने नगर को हर-भरा रखने और पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया l इस अवसर पर किशोरी बाबूजी, सुरेशचंद्र राजपूत, दीपेन्द्र पटेल, रोहित राजपूत, मनोज शिवहरे, अशोक पाल,संस्कार सिंह,शिशुपाल सरस, अरुण चतुर्वेदी,अमन गोस्वामी,हरी किशुन पाल,रोहित सागर,आशीष खरे,नीरज पाठक, रामकुमार निरंजन आदि लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *