संवाददाता कृष्णकांत साहू
________
टहरौली ( झांसी ) ग्राम पंचायत बेरबई ब्लॉक चिरगांव के किसानों ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि छुट्टा गौवंश के कारण उनकी फसल को भारी नुकसान हो रहा है। खरीब की फसल की बुआई हो चुकी है और फसल उगना भी शुरू हो चुकी है ऐसे में आवारा जानवरों से उनकी फसल नष्ट हो रही है। उनके गांव में गौशाला नहीं है जिस कारण गांव और आस पास के आवारा जानवर सैकड़ों की संख्या में खेतों में घुस कर फसल बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। किसानों ने जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी टहरौली एवं खण्ड विकास अधिकारी को ग्राम बेरबई में गौशाला के निर्माण एवं तत्कालीन परिस्थिति में अस्थाई गौशाला बनाये जाने की मांग की है।