काँवड़ यात्रा अब 31 जुलाई को होगी विभिन्न समितियों को सौंपी जिम्मेदारी

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय। काँवड़ यात्रा की तिथि में परिवर्तन होने की वजह से श्री राम दूत सेवा समिति के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक पं सुरेंद्र कुमार व्यास की अध्यक्षता में श्री कल्याण वाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें 31 जुलाई को काँवड़ यात्रा निकाले जाने पर प्रस्ताव पास हुआ।पहले यह यात्रा 7 अगस्त को निकाली जाने थी,जिसमे परिवर्तन किया गया। बैठक में बोलते हुए कावड़ यात्रा प्रमुख पं सुरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि विशेष परिस्थितियों के कारण उसमें परिवर्तन किया गया है।झाँकी उपलब्ध न होने के कारण यह तिथी बदली गई है।अब काँवड़ यात्रा 31 जुलाई को निकाली जायेगी।जिसके लिए रुट तैयार किया गया।यात्रा पुराने बस स्टैंड से बसों के द्वारा कांवरियों को लेकर एरच बेतवा घाट के लिए प्रस्थान करेगी।इसके बाद वहां से सैकड़ों कावड़िया जल भरकर पैदल बैंड बाजों एवं डीजे के साथ नगर में प्रवेश करेंगे जहां पर श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर मैं स्थित प्राचीन भीमाशंकर महादेव पर जलाभिषेक करेंगे ।इसके बाद प्रसाद वितरण होगा। इस दौरान व्यापारी नेता सतीश चौरसिया,सुनील जैन डीकू,सूरज माते खिरिया,बसंत मोदी,नितुल व्यास,कौशलेश मिश्रा,शैलेंद्र शर्मा,टिंकू नायक,नीशू कोठारी,कपिल कोठारी,भुवनेश अरजरिया,ऋषभ वशिष्ठ,देवेंद्र घोष,बालू प्रधान,रामजी विदुआ,अरुण नायक,दीपक यादव,रासबिहारी तिवारी,राजदीप कोठारी,रघु त्रिपाठी,निशु कोठारी,देवेंद्र सचान,रामजी विदुवा,रामजी मोनस,पुरुषोत्तम पटेल,चंद्रभान नायक,शालू गोस्वामी,मयंक बड़ौनिया,अनिल पंडा,आशुतोष गोस्वामी,रामराजा यादव,जीतू यादव,राकेश पटेल,नरेंद्र त्रिपाठी,नरेंद्र मिश्रा,अनूप पटेल,सुमंत सोनी,मनोज शर्मा,दिनेश त्रिपाठी,अनूप पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *