संवाददाता कृष्णकांत साहू
थाना टहरौली परिसर में उपजिलाधिकारी टहरौली अब्दुल कलाम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली आलोक कुमार अग्रहरी एवं थाना प्रभारी भीमसेन पौनियां ने समस्त ताजियादारो के साथ बैठक की गई जिसमें उपजिलाधिकारी टहरौली ने कहा की मुहर्रम के त्योहार को महसूस किया जाता है जिसे शांति पूर्ण आपसी भाईचारे से मनाएं प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा उपद्रव एवं शोसल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर निगरानी रखी जायेगी कोई भी कहीं भी नई जगह से मुकाम नहीं लगाया जाएगा जिसमें कुल 14 ताजिया निकलते हैं जिन्हें आप सभी त्यौहार को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही इस पवित्र त्यौहार को मनाए
इस मौक़े पर ग्राम प्रधान टहरौली किला अमित कुमार जैन, नेपाल सिंह प्रधान टहरौली खास लेखपाल प्रधान सितौरा रिंकू दांगी,संजीव गुप्ता कलाम खां, सहजाद खां, सुक्के खां आबित खां, निजाम खां आदि उपस्थित रहे टहरौली से कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट