संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)।नगर में रेंज चौराहा स्थित बड्स एन ब्लूम्स स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमे बच्चों ने बड़े उत्साह से अपने सपनो के रंगो के माध्यम से कैनवास पर उतारा । सभी कक्षाओं के लिए विषयवार प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। कक्षा एक के बच्चों ने फ्रूट बास्केट, कक्षा दो ने कमल का फूल , कक्षा तीन ने डोरेमोन, कक्षा चार ने सीनरी, कक्षा पांच ने स्नेल को कागज पर उतारा। सभी बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उत्साहित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता पटेल ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है तथा उनके आत्मविश्वास मे वृध्दि होती है।प्रबंधक पुरूषोत्तम पटेल ने बताया कि साल भर इस प्रकार की को कार्रीकुलर एक्टिविटी संचालित होती हैं । विद्यालय बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।