संवाददाता कृष्णकांत साहू
टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली में जन सहयोग से बृहद बृक्षारोपण 30 जुलाई को किया जाएगा। श्री सिद्धनाथ मन्दिर पहाड़ी पर होने जा रहे बृक्षारोपण में पीपल, बरगद, पाखर, बेल, कैंथा, जंगल जलेबी, मौलश्री, महुआ आदि के पौधे रोपे जाएंगे। कस्बा टहरौली में प्रत्येक बर्ष जन सहयोग से बृहद बृक्षारोपण किया जाता है। पिछले दो बर्षों से सिंदूर सागर सर्बोदय तालाब एवं
लक्ष्मण सागर तालाब पर बृक्षारोपण किया गया था। आयोजन समिति द्वारा न केवल पौधे रोपे जाते हैं अपितु बर्ष भर उनकी देखभाल की जाती है। समय समय पर उनमें पानी डाला जाता है झकड़े आदि लगाए जाते हैं। इस प्रकार जन सहयोग से लगाये जाने बाले पूरे पौधे सुरक्षित हैं। बृक्षारोपण कार्यक्रम समिति के सदस्यों ने पौधे रोपने में सहयोग हेतु सामाजिक एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया है।