एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा,एटीएम कार्ड समेत नगदी बरामद

संवाददाता सार्थक नायक

 

झाँसी की मोठ कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को मोठ हाईवे कट से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम के नेतृत्व में मोठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले महेंद्र रायकवार पुत्र दीनदयाल रायकवार निवासी थाना एरच उम्र करीब 30 वर्ष व निकेंद्र पाल उर्फ छोटू पुत्र देवनारायण पाल निवासी थाना दिनारा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश उम्र करीब 21 वर्ष के पास से 31 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन व एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 31हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी है।

 

 

 

दरअसल आपको बता दें कि प्रदीप कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम जौरा थाना मोठ जिला झाँसी ने बीते दिन 17/08/2023 को मोठ पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि वह SBI एटीएम मशीन इंदिरा चौराहे पर पैसे निकालने गया हुआ था, वही दो अज्ञात लोगों के द्वारा उसके साथ धोखा करते हुए उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 38600 रुपए चोरी कर लिए थे। जिस पर मोठ पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए टीम का गठन किया और अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रन सिंह, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कॉन्स्टेबल विनय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *