संवाददाता कृष्णकांत साहू
उल्दन – आपको बता दे कि एकल अभियान के तहद आज दिनांक 26/08/2023 को अंचल झांसी के संच उल्दन एवं संच सकरार का थाना उल्दन में रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया जिसमे दोनो संचो के आचार्य एवम बहिनें सम्मलित हुई और बहिनों ने थाना अध्यक्ष एवम समस्त पुलिस स्टाप के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर लम्बी उम्र की कामना की जिसमें उपस्थित थाना अध्यक्ष नागेंद्र सिंह भदोरिया जी एवं समस्त स्टाफ और साथ में उपस्थिति रहे संच अध्यक्ष जय हिंद सिंह जी अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख केशव सिंह जी संच प्रमुख राकेश मिश्रा संच प्रमुख मिथुन कुमार और सभी आचार्य भाई-बहन उपस्थित रहे।