चोरी की 2 बाइक और 3 अवैध तमंचा सहित तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता सार्थक नायक

 

पूँछ (झाँसी)।झाँसी जिले के बॉर्डर थाना पूँछ क्षेत्र में जहां 29 अगस्त बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी आगमन था जिसको लेकर जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस ने अपनी पुलिस को विशेष अलर्ट पर रखा था। जिसके चलते 30 अगस्त को मध्यप्रदेश के जनपद दतिया थाना भांडेर के ग्राम सिलेथरा निवासी तीन शातिर बदमाश नीरज बरार पुत्र संतराम बरार,गौरव अहिरवार पुत्र कामता प्रसाद,सतीश बरार पुत्र मनसाराम बरार लगातार 30 अगस्त से पूँछ थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर किसी बहुत बड़ी घटना को वारदात की कोशिश मे लगे हुए थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते वह अपने ऑपरेशन में सफल नहीं हो सके। उधर 31 अगस्त गुरुवार को पूँछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी रोज की तरह जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे पुलिस महाअभियान के तहत डिप्टी एसपी मोठ लक्ष्मीकांत गौतम के नेतृत्व में थाना पूँछ अंतर्गत बिनावर देखभाल शांति व्यवस्था व बार रोकथाम जुर्म जरायम ग्राम सेसा नहर पुल पर ड्यूटी पर पुलिस टीम थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी,सब इंस्पेक्टर कुलदीप पवार,सब इंस्पेक्टर महेश चंद,सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह थाना पूंछ झांसी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे थे इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम काशीपुरा मोड नरी को जाने वाले सुनसान इलाके में कुछ व्यक्ति अवैध असलाह लिए किसी संगीन घटना को घटित करने के लिए लूट एवं डकैती चोरी की योजना बना रहे हैं पर विश्वास करके एक बारगी दविश देकर समय 10:45 बजे तीन अभियुक्तगणों को पकड़ लिया जिनके जामा तलाशी से तीन अदद तमंचा 315 बोर व 6 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर चोरी की 2 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 162/2023 धारा 399/401/420/467/468/470/471/41/411 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास मध्य प्रदेश व सीमावर्ती जिलों में खगाला जा रहा है। पूँछ पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध तू डाल डाल मे पात पात के खेल में लगातार अपराधियों को घटना के पहले दवोचकर सीकचो के पीछे पहुँचा देने मे कामयाब रही है।अगस्त माह में जहां स्वतंत्रता दिवस भव्यता से मनाया जाता है। मैं पुलिस की बेहतरीन ड्यूटी व्यवस्था में चार चांद लगा दिए हैं क्योंकि एक माह में झांसी जिले की पूँछ बॉर्डर पुलिस ने तीन वारदातों को अपराधियों द्वारा वारदात करने का प्रयास किया वह अपराधी वारदात के पहले ही पूँछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी की कुशल कार्यशैली के चलते धर दबोचे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *