पुरानी पेंशन बहाली एवं 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बी.एस.ए.कार्यालय झाँसी में 4 सितम्बर को होगा विशाल धरना-प्रदर्शन

संवाददाता सार्थक नायक

 

 

*गुरसराय* उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक गण सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे है।उसी सन्दर्भ में दिनांक 4 सितम्बर 2023 को 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बी.एस.ए.कार्यालय झाँसी में विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में संघठन के पदाधिकारी विद्यालय टू विद्यालय जाकर सम्पर्क कर रहे है।और उक्त दिनांक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन कर रहे है।जिसमें साजेन्द्र त्रिपाठी ब्लाॅक-अध्य्क्ष, रविशंकर अग्निहोत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष झाँसी,सूरत सिंह पटेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,आदर्श द्विवेदी,धनप्रसाद घोष,शिवनाथ सिंह,यशपाल सिंह,जयवीर सिंह यादव,यशपाल सिंह,अशोक राजपूत,मानवेंद्र सिंह,देवेन्द्र राजपूत,राघवेन्द्र राजपूत,रविन्द्र वर्मा,गोपाल कृष्ण सोनी,गोविंद दास यादव,राजदीप,अंकित सेन,आदित्य नारायण चतुर्वेदी,दीपेन्द्र त्रिपाठी,गंगाराम वर्मा,लखन लाल,कामनी खरे,किरन खरे,शीतेश कुमारी,अंजली खरे,रामकुमार गुप्ता, जया सोनी,प्रदीप गुप्ता,चर्न्न्द्रशेखर शर्मा,अशोक वर्मा आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं ने एक साथ भ्रमण कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *