ओमप्रकाश उदैनिया की रिपोर्ट
उर ई जालौन थानाध्यक्ष आटा अर्जुन सिंह द्वारा अपनी सहयोगी टीम के साथ जुआरियो को मालफड़ से 7,040/- रूपये व जामातलाशी मे 980/- रूपये, एवं 52 अदद ताश पत्ता के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक की गयी!