अवैध असलाह सहित तीन अभियुक्तों को पूंछ पुलिस ने लूट,चोरी होने के पहले दबोचा

संवाददाता सार्थक नायक

 

पूंछ (झांसी)।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रवाही कार्रवाई के क्रम में थाना पूंछ पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को चार पहिया वाहन,चोरी करने के उपकरण, मोबाइल फोन,नगदी एवं अवैध असलाह-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना पूंछ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश किया गया। पूंछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ अवैध शराब व चोरी की रोकथाम के लिए की जा चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम धौरका से अमगांव के जाने वाले रास्ते पर कुछ बदमाश कार में चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही बिना देर किए अरुण कुमार तिवारी टीम के साथ धौरका-अमगांव मार्ग पर जा पहुंचे।वहाँ बदमाश चोरी की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाशी कर को स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा करके कार को रोक लिया साथ ही कार से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपना नाम मिथुन वाल्मीकि पुत्र साबर निवासी बम्हरौली थाना मोठ,इमरान उर्फ छोटू पुत्र मजीद खान निवासी मोठ,गुढ़ागुढ़ी का नाका सब्जी मंडी थाना कम्पू जिला ग्वालियर स्थाई पता गांव छीमक थाना चिनौर जिला ग्वालियर व अनिल जाटव पुत्र मुरारी जाटव निवासी मोहल्ला सिंधिया नगर थाना यूनिवर्सिटी जिला ग्वालियर स्थाई पता गांव आरून जिला ग्वालियर बताया। पुलिस ने मिथुन से 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर 02 अदद कारतूस एक मोबाइल चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ,इमरान उर्फ छोटू से एक आदत देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद कारतूस 1 अदद चाबियों का गुच्छा व 1 अदद प्लास्टिक के थैले में 1 अदद हथोड़ा,लोहा 1 अदद पेचकस 1 अदद प्लास लोहे, सरिया लोहे की नुकीली व मुडी हुई,1अदर सब्बल लोहा चोरी के उपकरण व अनिल जाटव से अन्य सामान बरामद किया।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पूंछ अरुण कुमार तिवारी,उप निरीक्षक सत्यदेव पाठक,उप निरीक्षक दलवीर सिंह,मुख्य आरक्षी सदानन्द यादव, आरक्षी अंकुश कुमार व पुष्पेंद्र सिंह शामिल रहे।

ए०के० तिवारी ऑलराउंडर थानाध्यक्ष उभरे

जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के सफल थानेदारों में अरुण कुमार तिवारी थानाध्यक्ष पूंछ जब से झांसी जनपद में आए है तब से उन्हें चाहे गुरसरांय थाने की जिम्मेदारी मिली हो,रक्सा थाने की,बड़ागांव थाना और अब पूंछ थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पुलिस कप्तान ने तैनाती की हैं लेकिन हर जगह वह शत-प्रतिशत किसी भी अपराध को खोलने या अपराध होने के पहले की अपराधियों को गिरफ्तार कर सीकचों के पीछे पहुंचाने वाले सफलतम ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में उभरे है और आज भी जिले से लेकर आला पुलिस अधिकारियों आम जनता का विश्वास है कि कितनी बड़ी घटना क्यों न हो इसको खुलासा करने वाला झांसी जिला में ऑलराउंडर गुड वर्क के रूप में अरुण कुमार तिवारी ही फिट बैठते है और इस समय गरौठा तहसील क्षेत्र में इनकी तैनाती की मांग उठ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *