प्रतिमा विसर्जन के बाद हुआ विशाल भंडारा

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय(झांसी)- गणेश महोत्सव के पंडालों में स्थापित प्रथम आराध्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद नगर के कुस्ठा माता मंदिर पर कुस्ठा माता मंदिर गणेश समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया।भंडारे में दूर-दूर से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सप्ताह भर तक गणपति बप्पा की सेवा के बाद 26 सितंबर को विधि विधान से गणपति जी का शोभायात्रा के बाद विसर्जन हो गया था। आज कुस्ठा माता मंदिर पर हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।जयकारे के बीच आरती संपन्न होने उपरांत विशाल भव्य भंडारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव पर कराया गया।भंडारे में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे का प्रसाद पाने के लिए लोगों में होड़ लगी रही।इस विशाल भंडारे में कई हजारों श्रद्धालु महिलाएं,पुरुषों,बच्चों का भारी जनसैलाब भंडारे का भोज,प्रसाद ग्रहण करते देखे गए और समाचार लिखे जाने समय तक लगातार भंडारा सुचारु रूप से चल रहा था।उधर कार्यक्रम के आयोजक कमेटी के सभी सदस्यों की बेहतरीन भूमिका आज के भंडारे में देखी गई।इस अवसर पर संजू प्रजापति,शिवमोहन प्रजापति,नीरज प्रजापति,हरसिल,सौरभ श्रीवास,छोटू अग्रवाल,अमित श्रीवास,हरिओम श्रीवास,सुमित जोशी,महेंद्र जोशी,उपेंद्र श्रीवास,सीपू,शिवांशु,रवि श्रीवास,लक्ष्मण श्रीवास,ऋषिकेश,हर्ष जोशी,देव,सोनू,लालू पंडा,हेमंत राजा सानू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *