संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय(झांसी)।प्रधानमंत्री आवास शहरी के नाम पर पार्षद पर लगे गंभीर आरोप दर्जनों लोगों ने इसकी शिकायत ज्ञापन भेजकर शासन से की है नगर पालिका परिषद गुरसरांय वॉर्ड न 11 के पार्षद पर इसी वॉर्ड के दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया है कि हम लोंगो से पंद्रह-पंद्रह हजार रुपया आवास बनवाने के नाम पर लिए गए हैं और हम लोग पात्रता की सूची में आते हैं लेकिन हम लोगों के 4 वर्ष पूरे होने के बाद भी आवास हेतु धन आवंटित नहीं हुआ है हम लोगों से यह धनराशि पार्षद पति अखिलेश घोष ने लिए हैं और वर्तमान में भी इनकी पत्नी पार्षद हैं और हम लोगों ने अपने पैसे जब पार्षद पति से बापस मांगे तो हम लोगों को ऊँची पकड़ बताकर तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं जबकि उक्त व्यक्ति ने अपने परिवार के ही अपात्र होते हुए भी दो लोगों के आवास प्रधानमंत्री योजना में नगर पालिका परिषद द्वारा करा दिये गए हैं वॉर्ड नंबर 11 के जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है और आवास के नाम पर लूट खसौट की गई है और जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की है वह इस प्रकार हैं जसवंत सिंह,करण सिंह,कपिल देव,रविन्द्र कुमार,मुकेश पांचाल,प्रहलाद पांचाल,हरेंद्र सिंह,श्याम सुंदर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इस संबंध में शासन से शीघ्र उक्त संबंध में कार्यवाही की मांग की है।
अधिशाषी अधिकारी ने तीन सदस्यी जांच कमेटी बनाई
saइस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर वॉर्ड न 11 के जसवंत,करन,मुकेश, कपिल देव ने भी शिकायत संख्या 40016623022157 दिनांक 12 सितंबर 23 को दर्ज कराई शिकायत के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद गुरसरांय को इस सम्बन्ध में तुरंत कार्यवाही के लिए कहा गया है जिस पर अधिशाषी अधिकारी गुरसरांय ने उक्त शिकायत के सम्बन्ध में तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित की है जो 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी इसके उपरांत कार्यवाही की जावेगी।