धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जी की जयंती

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)।नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। थाना परिसर में जहां थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया वही महिला,पुरुष पुलिस स्टाफ को महिला सशक्तिकरण,महिला सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर सभी स्टाफ को शपथ दिलाई गई।इस मौके पर महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को सत्य ओर अहिंसा की शपथ दिलाई गई।आपको बता दें कि देश में महात्मा गांधी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।इसी क्रम मे थाना परिसर मे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।जबकि विद्यालयों में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो वहीं वक्ताओं ने सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाया।वही नगर के गुरसराय किड्स एकेडमी विद्यालय में महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को बाबू के संदेश की जानकारी दी गई।सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर बच्चों ने गांधी जी के व्यक्तित्व के बारे में अपने विचार रखे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। समारोह में विद्यालय के विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी सत्य और अहिसा के पुजारी थे। उन्होंने गांधी जी के व्यक्तिगत के बारे में विस्तार से बताया।समारोह में गांधी कथा वाचन के तहत एक था मोहन पुस्तक के प्रथम अध्याय का वायन भी किया गया। समारोह में बच्चों को पौधे लगाने तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर बच्चों ने स्कूल के आसपास सफाई अभियान भी चलाया। इस अवसर पर देवकीनंदन गुप्ता,योगेश व्यास,अनिरुद्ध पटेल,अजय मिश्रा,अनूप रावत,शिवम सोनी,सार्थक जैन,अथर्ब,आदर्श,राखी गुप्ता,निधि नामदेव,रूबी,समीक्षा व्यास,लक्ष्मी,सोनम सक्सेना,नेहा पटेल,नेहा गुप्ता,प्राची अग्रवाल,करिश्मा साहू,नीतू यादव,निराली,सोनम पटेल,स्वाति गुप्ता,पूजा,पिंकी,ममता सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *