स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर सफल प्रतिभागी सम्मानित

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय (झांसी)-* नगर के एम जे मॉडर्न पब्लिक स्कूल मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सात दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का समापन शुक्रवार को हुआ।स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी।जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।प्राचार्य सोनम रावत मिश्रा की अध्यक्षता में “विश्व मुस्कान दिवस” के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के समापन के दिन ‘फैंसी ड्रेस कंपटीशन ‘कार्यक्रम करवाया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों,डॉक्टर, कलेक्टर,इंजीनियर,फल,सब्जियां, जानवर आदि बनकर आए।इस मौके पर प्रबंधक हिमांशु मिश्रा ने बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।प्रथम कक्षा की छात्रा धारा और छठवीं कक्षा की छात्रा परी ने महारानी लक्ष्मीबाई का,अनुराग ने पुलिस,तनवीर ने ब्लैक कमांडो,कान्हा ने कलेक्टर वंशिका ने मॉडल तान्या ने शिक्षक मयूर ने हाथी आध्या ने अनार का किरदार निभाया।आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न किरदार निभाए इस मौके पर शिक्षक रवि,श्रद्धा,रामराजा,प्रिंसी,राखी,आरती,बृजेंद्र,गजेंद्र,सर्वेश आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *