पटकाना मुहल्ला मे विराजमान माँ काली की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय (झांसी) – नगर में शारदीय नवरात्र की धूम हर तरफ दिखाई दे रही है। इन दिनों नगर के मुहल्ला पटकाना मे विराजमान माँ काली की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।नवरात्र के द्वितीय दिवस मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना की गई।नगर के मुहल्ला पटकाना मे जय माँ काली समिति द्वारा विराजमान माँ काली की भव्य प्रतिमा का विधिवत पूजन अर्चन पं अभिनव शास्त्री द्वारा किया गया।वही आज की आरती मुख्य यजमान नीरज यादव,अमरजीत सनी नायक ने की।देवी माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। माता का विशेष श्रृंगार एवं मेवा मिष्ठान का भोग लगाकर आरती की गई।नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व अवसर पर स्थापना स्थल पर आकर्षक सजावट की गई है। सुबह-शाम आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ हो रही है इसी को देखते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा आरती के समय पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं जिससे कि कोई अव्यवस्था न फैले,कमेटी के पदाधिकारी भी दिन-रात व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। नवरात्रि में मां आदिशक्ति के नौ रूपों की आराधना प्रतिदिन की जाएगी।वहीं लोगों की भक्ति में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।कमेटी के पदाधिकारिओ ने बताया भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर नगर के अलावा क्षेत्रवासी आस्था व श्रद्धा के साथ आदि शक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।इस अवसर पर नीरज यादव,गगन यादव,सार्थक नायक,सागर मिश्रा,मनोज अग्रवाल,पंकज आर्य,सुरेंद्र अग्रवाल,अमन प्रकाश यादव,अनुज झा,हरिओम पांचाल,राजेश व्यास,पुस्सु नामदेव,उदित झा,मनीष सेन,सोनू नामदेव,सजल अग्रवाल,हनी नामदेव,राकेश कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *