संवाददाता चन्द्रशेखर सुनील तिवारी
झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र में विगत रात एक व्यक्ति शराब के नशे में कुएं के पास सो गया। करवट लेते ही वह कुएं में गिरा और डूब कर उसकी मौत हो गई। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि पूंछ क्षेत्र के ग्राम जरहाकलां निवासी करीब 45 बर्षीय वीरपाल पुत्र जयकरण ठाकुर नशे का आदी था। विगत रात वह शराब के नशे में गांव के कुएं के पास बैठा था। तभी वह कुएं पर ही सो गया। सुबह करीब 11:00 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे गांव में ढूंढना शुरू किया तो लोगों ने बताया कि वह विगत रात कुएं के पास बैठा था। परिजनों ने जैसे ही कुंए में जाकर देखा तो वीरपाल मृत अवस्था में कुएं में गिरा हुआ था।
परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी और एसआई कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। बताया गया है कि कुआं चारों ओर से खुला हुआ था, जिसके आसपास बाउंड्री नहीं बनी थी। युवक की मौत से परिजनों में शोक का