मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन…..

संवाददाता कृष्णकांत साहू

 

टहरौली — मतदान केंद्र 1 आदर्श जनप्रिय इंटर कालेज टहरौली में भाग संख्या 32,33,34 की मतदाता सूचियों का प्रकाशन उपजिलाधिकारी अबुल कलाम तहसीलदार घनश्याम व नायव तहसीलदार रोशनी सोलंकी की उपस्थिति में किया गया उपजिलाधिकारी ने बताया कि 4, 5, 25,26 नबंबर व 2 और 3 दिसंबर को विशेष पुनरीक्षण दिवस का आयोजन होगा जिसमे समस्त बीएलो मतदान केंद्रों पर उपस्थित रह कर नए मतदाताओं को जोड़ने, बिलोपन व संसोधन का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके समस्त नागरिक मतदाता बनकर लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भागीदार बने इस अवसर पर पदाभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सुपरवाइजर संजीब गुप्ता बीएलो अनुज शुक्ला शिवराज खरे उपेंद्र कुमार गुप्ता प्रधान टहरौली किला अमित जैन रविंद्र दीक्षित योगेश सेन रोहित पटेल गुलाब सिंह प्रियंका खरे पूनम देवी पुष्पेंद्र रिछारिया बिक्रम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *