वहीं जानकारी के अनुसार थाना टहरौली क्षेत्र के सिलोरी में गढवई निवासी बाइक सवार दंपती रोहित पटेल पुत्र जगदीश अपनी पत्नि नीता के साथ बिजना जा रहा था तभी जौरा के समथर से आए शराबी शंकर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें नीता के सिर में गंभीर चोट आई वहीं शंकर एवं रोहित को भी चोटें आई हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली भेज दिया है
टहरौली से कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट