संवाददाता सार्थक नायक
*एरच* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस झांसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे
कार्यवाही के परिपेक्ष्य मे दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे अरुण कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकारी गरौठा के निर्देशन व बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक एरच द्वारा अभियुक्त महेश प्रसाद उर्फ लालू पाल पुत्र घनश्याम दास निवासी ग्राम सुरवई थाना एरच जिला झांसी उम्र करीब 52 वर्ष सम्बन्धित मु.अ.सं. 177/23 धारा 302 भादवि थाना एरच जिला झाँसी को आज दिनाँक 02.12.2023 को गुरसरांय रोड पठा तिराहे से समय करीब 5.15 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही,उ.नि.कश्मीर सिंह,का.महेन्द्र सिंह,का.विनोद कुमार शामिल रहे।