संवाददाता सुनील तिवारी
पूँछ (झांसी)- मऊरानीपुर थाने से आए नवांगतुक जेपी पाल ने पूंछ थाना प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बताया कि आम जनमानस में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही नगर एवं क्षेत्र वासियों के विश्वास पर खरा उतरने का वह भरपूर प्रयास करेंगे। कोतवाली क्षेत्र में महिला हिंसा, मोबाइल क्राइम, व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना। शासन के मनसा के अनुसार कार्य किया जायेगा। फरियादियों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पीड़ित को तुरंत न्याय दिलाया जायेगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में अवैध खनन,शराब, जुआ, सट्टा का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जायेगा। अराजक तत्व तथा अपराधियों को जेल भेजा जायेगा। कानून व्यवस्था बेहतर बनायी जायेगी।