पूँछ झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत आवकारी अधिकारी अशोक कुमार व अतितिक्त प्रभारी निरिक्षक सुधाकर सिंह आदि पुलिस बल के द्वारा सयुक्त रूप से क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पनारी कबूतरा डेरा व पूँछ कबूतरा डेरा पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें कबूतरा डेरा पनारी में प्लास्टिक की पिपियो में भरा करीब 1500 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया कबूतरा डेरा पूँछ में टीम को कुछ हासिल नही हो सका लेकिन मौजूद लोगों को बार्निंग दी वही एक महिला को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया पूंछतांछ में महिला ने अपना नाम मंजा पत्नी हरिसिंह निबासी कबूतरा डेरा कस्बा थाना पूँछ जिला झाँसी बताया जिला पकड़ी गई महिला पर सम्बंधित धाराओ में कार्यवाही की गई इस दौरान उपनिरीक्षक पूजा चौधरी, कॉन्सटेवल रुक्मणि, आवकारी कॉन्सटेवल शनि हेड कन्सटेवल अजीत प्रताप सिंह, आदि पुलिस बल मौजूद रहा।